फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साइकिल रैली

फिट इण्डिया की शपथ दिलाई जाएगी
देवास 17 जनवरी 2020/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले ने बताया कि “फिट इंडिया मूवमेंट” के तहत 18 जनवरी 2020 को नेहरू युवा केद्र के तत्वाधान में साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली आज शनिवार 18 जनवरी 2020 को प्रात: 7.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से प्रारंभ होगी तथा भोपाल चौराहे स्थित श्री तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत पर रैली का आयोजन किया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत ने इस संबंध में सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। रैली के समापन पश्चात सभी प्रतिभागियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई जाएगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply