देवास। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा इटावा,देवास एवं चामुण्डा काम्पलेक्स शाखा का संयुक्त ग्राहक सम्मेलन का आयोजन 16 जनवरी को इटावा शाखा परिसर में किया गया। इस अवसर पर इटावा शाखा के मुख्य प्रबंधक आनंद श्रीवास्तव ने उपस्थित ग्राहकों एवं अतिथियों का स्वागत किया। इसकेे पश्चात चामुण्डा काम्पलेक्स शाखा की मुख्य प्रबंधक कविता चौहान द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। नगर निगम देवास की ओर से अशोक दुबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न प्रावधानों एवं मुख्य बिंदुओं को सविस्तार से बताया। तथा सम्मानित ग्राहकों की जिज्ञासाओं का समाधान उपस्थित बैंक अधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शाखा देवास के प्रबंधक पंकज अवस्थी ने बताया कि मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में पूर्णत: भारत शासन के अधीन बैंक जो कि मध्यप्रदेश के 39 जिलों में 866 शाखाओं से कार्यरत हैं । बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल खण्डेलवाल ने बैंक द्वारा सभी योजनाओ के क्रियान्वयन एवं सुविधा के बारे में उपस्थित ग्राहकों को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक अजय कानूनगो ने किया तथा आभार मोहन परिहार प्रबंधक ने माना। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री खण्डेेलवाल द्वारा शाखा इटावा से वित्त पोषित ट्रेक्टर की चाबी ग्राहक कुंदनलाल चौधरी को प्रदान की गई।