20 मिनट की बारिश में ही तालाब बनीं कई सडक़ें, उज्जैन रोड पर पेड़ धराशायी, जाम लगा

20 मिनट की बारिश में ही तालाब बनीं कई सडक़ें, उज्जैन रोड पर पेड़ धराशायी
देवास। बुधवार को सुबह बादलों का डेरा रहने, दोपहर में तेज धूप खिलने और उमस बढऩे से लोग बेहाल रहे। शाम को अचानक फिर से बादल छाए और बिजली की गडग़ड़ाहट के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। बूंदाबांदी से शुरू  होने के एक मिनट बाद ही आंधी के साथ बारिश ने जोर पकड़ लिया और 6.30 से 6.50 बजे तक तेज बारिश हुई। इससे एमजी रोड पर कोतवाली, खेड़ापति हनुमान मंदिर, जवेरी राम मंदिर, सुभाष चौक सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में जलजमाव हो गया। सडक़ें तालाब नजर आनें लगी थीं, नालियां चोक होने से यह स्थिति बनी जिससे आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर आंधी के कारण उज्जैन रोड पर एक पेड़ धराशायी हो गया। वहीं कॉलोनियों में एक बार फिर से सीवरेज खुदाई का कीचड़ पसर गया और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया। उज्जैन रोड पर पेड़ गिरने से केसर होटल के सामने लंबा जाम लग गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply