देवास। 20 जनवरी को कोलकाता में फुटबॉल टूूर्नामेंट का आयोजन होगा टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 18 जनवरी को बैंक नोट प्रेस फुटबॉल टीम कोलकाता के लिए रवाना हुई । कर्मचारी कांग्रेस इंटक के अध्यक्ष प्रदीप सांगते के नेतृत्व में फुटबॉल टीम का सयाजी द्वार पर पुष्प हार से स्वागत किया गया। इस अवसर पर इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चौहान, अंबाराम जाट, भुवन साहू, प्रणय सोलंकी, विवेक सोनकर, मनीष माली, दिनेश वर्मा, प्रदीप कुमार, महेश चंदन, विजयसिंह तंवर, जय कटघर, मोहित कुमार, राकेश कुमार सभी लोगों ने टीम का स्वागत किया एवं वेलफेयर कमेटी के मेंबर वैभव पेखले द्वारा सभी खिलाडिय़ों को मिठाई खिलाई। इंटक के उप महासचिव जाहिद पठान द्वारा बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन एसपीएमसीआईएल के सीएमडी तृप्ति पात्रा घोष के द्वारा संपन्न होगा। जनरल मैनेजर राजेश बंसल ने कहा कि बैंक नोट प्रेस में प्रोडक्शन के साथ-साथ स्पोर्ट्स के प्रति जागरूकता एवं स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है। कैप्टन संतोष मित्रा नेे बताया कि जनरल मैनेजर राजेश बंसल ने मीटिंग कर सभी खिलाडिय़ों को कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलिए और देवास और बीएनपी का नाम रोशन करें साथ ही जीत के लिए अग्रिम बधाई दी।
स्वागत के पश्चात कैप्टन संतोष मिश्रा एवं खिलाड़ी गोविंद इवने, अभिषेक अवस्थी, विनय जैन, शिवम शर्मा, विनय निकुंज, अमन कुमार, विकास कुमार, आशीष दत्त, दिनेश राठौर, दीपांकर गौतम, रॉबिन मगमई, अभिलाष कुमार, सुमन दास, फुटबॉल के सीनियर खिलाड़ी वित्त एवं लेखाधिकारी विकास कुमार एवं फुटबॉल टीम के मैनेजर वी. जी. मेहरिया उप महाप्रबंधक एचआर के साथ इंदौर एयरपोर्ट रवाना हुए। उक्त जानकारी इंटर के उप महासचिव जाहिद पठान ने दी।