स्नेहा तलरेजा ने प्राप्त की सीए की उपाधि

देवास। शहर की होनहार बेटी स्नेहा पिता अनिल तलरेजा ने नवंबर 2019 की सीए अंतिम मेन परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए की उपाधि प्राप्त कर ली है। स्नेहा तलरेजा किराना व्यापारी अनिल तलरेजा की बेटी है। स्नेहा ने कड़ी मेहनत कर सीए परीक्षा की तैयारी के बाद ये सफलता प्राप्त की है। स्नेहा की उपलब्धि पर माता-पिता सहित परिवारजनो एवं स्नेहीजनो ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उक्त जानकारी विक्की तलरेजा ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply