नेत्ररोग पीडितों को चश्मे और बच्चों को हाईजीन कीट वितरित की

देवास । शहर के बेअरलाकर उद्योग द्वारा आज आयोजित एक समारोह में वार्ड क्रमांक 30 में नेत्र रोगियों को चश्में वितरित किये साथ ही स्कूली बच्चों को हाईजीन कीट का भी वितरण किया गया ।
बेअरलाकर उद्योग द्वारा अपनी सीएसआर गतिविधि के तहत पिछले दिनों वार्ड 30 में स्थित केरला पब्लिक स्कूल में एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था । परीक्षण उपरांत जिन्हें रोशनी की शिकायत थी ऐसे सवा सौ से अधिक मरीजों को आज चश्में वितरित किये गए साथ ही बेहतर पर्यावरण के लिए सीताफल का पौधा और नो पॉलीथिन अभियान के तहत जूट बैग भी वितरित किये गए। साथ ही स्कूली बच्चों को हाईजीन कीट का वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथि रूप में कंपनी के जर्मनी से आये सीईओ आरने शुले, ग्लोबल प्रोडक्शन हेड जुर्जुन बहेर,मैनेजिंग डायरेक्टर जे जे मोदी,प्लांट हेड हितेश कंवर,एच आर हेड राजेश करमरकर ,पत्रकार मोहन वर्मा,पार्षद परवेज शेख तथा स्कूल संचालक पी के शिवशकरण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शर्मा तथा जीवन चौधरी ने किया ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply