देवास/ म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास ने एनजीओ हेल्पिंग हेण्डस के सहयोग व समन्वय से निर्धन व्यक्तियों एवं बच्चों की मदद के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास के आह्वान पर देवास के न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा कपडे, कापी किताबें एवं खिलौने इत्यादि सामग्री गरीब व्यक्तियों एवं बच्चों की मदद हेतु भेंट की। माननीय जिला न्यायाधीश/माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास डी के पालीवाल के कर कमलों से उक्त सामग्री एनजीओ हेल्पिंग हेण्डस के सदस्यों को प्रदत्त की गई जो उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर शमरोज खान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास, सीजेएम श्री अवधेश श्रीवास्तव, जिला रजिस्ट्रार श्री हेमराज सनोडिया, हेल्पिंग हेण्डस के श्री शुभम विजयवर्गीय व उनकी टीम के सदस्यगण उपस्थित थे।