सांसद के अपमान पर कार्यकर्ताओं में रोष
देवास। जिला योजना समिति देवास की बैठक में विगत दिवस देवास-शाजापुर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद महेंद्र सोलंकी से मंत्री जीतू पटवारी ने अभद्रता की। उन्होंने सम्मानित सांसद को भरी बैठक से उठाकर बाहर करने जैसे शब्दों का उपयोग किया। यह प्रभारी मंत्री के पद के अभिमान की चरम सीमा है। मंत्री के इस तरह के व्यवहार से पूरे लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। इसी के चलते बुधवार को पूरे लोकसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर उनके पुतले जलाए।
भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के आगर, कालापीपल, शाजापुर, शुजालपुर, आष्टा और देवास जिले में हाटपिपल्या, हरणगांव, बागली, सोनकच्छ में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री के पूतले फूंके। सभी स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री के व्यवहार को घोर आपत्तिजन बताते हुए नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।