मप्र के पेंचक सिलाट निर्णायको का कर्नाटक में हुआ सम्मान

देवास। कर्नाटक मे आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी 2019-20 महिला पेंचक सिलाट चेम्पियनशीप जो कि 21 से 24 जनवरी को गुलबर्गा यूनिवर्सिटी कलबुर्गी (कर्नाटक) में चल रही है। पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया की इस यूनिवर्सिटी पेंचक सिलाट महिला चेम्पियनशीप मे आल इंडिया से चयनित निर्णायक दल मे मध्यप्रदेश के तीन रेफरीयों का चयन हुआ। जिसमें इंटरनेशनल रेफरी अभय श्रीवास और नेशनल रेफरी भूमिका जैन, पूजा खाटवा शामिल है। तीनो निर्णायको ने प्रतियोगिता में अपनी निर्णायक की भुमिका निभाई। जिनका गुलबर्गा यूनिवर्सिटी में कलबुर्गी जिला पुलिस अधीक्षक ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply