स्वच्छता फीडबेक देकर शहर को प्रथम स्थान दिलाएं

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अन्र्तगत शहर को नम्बर एक बनाने के लिये नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने शहर के नागरिको से अपील की है कि वे निगम कर्मचारियो को अपने मोबाईल से ऑन लाईन एप डाउन लोड कर पॉजिटीव फीड बेक देकर स्वच्छता रेकिंग मे प्रथम स्थान दिलाने मे अपना सहयोग प्रदान करे। आयुक्त ने शहर के नागरिको से अपील की है कि अपना अमूल्य समय निकालकर आपके अपने शहर को अच्छी रेंक दिलाने हेतु अपने मोबाईल पर एप (एसएस 2020 वोट फार योर सीटी) डाउन लोड कर ऑन लाईन पॉजिटीव फीड बेक देना देवास शहर को अच्छी रेंक दिलाने के लिये अधिक महत्व रखता है। इस लिये आप अपना फीड बेक देवास शहर की अच्छी रेंक के लिये जरूर देवें एवं अपने परिचितो, आस-पास के रहवासियो से भी फिड बेक दिलवाकर अपना सहयोग प्रदान करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply