मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया शिविर का शुभारंभ
देवास 25 जनवरी 2020/ शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान “निरामयम” मध्यप्रदेश शिविर का आयोजन आज 25 जनवरी 2020 शनिवार को जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, मंत्री प्रतिनिधि मनोज राजानी, नगर निगम आयुक्त संजना जैन, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, श्री शौकत हुसैन, सीएमएचओ डॉ. आरके सक्सेना सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को लाभ दिलाने में देवास प्रदेश में दूसरे नम्बर है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का ईलाज मुफ्त किया जाता है। आने वाले समय में इस योजना का लाभ दिलाने में देवास को प्रथम स्थान पर लाना है। उन्होनें कहा कि मुख्य मंत्री कमलनाथ स्वस्थ, स्वच्छ तथा सुरक्षित मध्यप्रदेश देना चाहते है। अभी इन्दौर स्वच्छता में नम्बर एक है। हमें देवास को भी स्वच्छता के मामले में नम्बर एक बनाना है। इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना पडेगा। इस कार्य को सरकार अकेले नहीं कर सकती है, इसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी है। हम सब मिलकर ही देवास जिले को स्वच्छता में नम्बर एक बना सकते है।
मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को संतोष जनक उपचार मिल सके। इस हेतु सुदृढ़ चिकित्सा व्यवस्था की जाये बिना किसी विशेष कारण के किसी भी मरीज को रैफर न किया जाये एवं उनका उपचार समय व गुणवत्तापूर्ण के साथ-साथ चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ का व्यवहार भी मरीजों के साथ सम्मानपूर्वक होना चाहिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के. सक्सेना ने निरामयम आरोग्यम के अंतर्गत जिले में चलायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ सक्सेना ने बताया कि जिला चिकित्सालय देवास में कुल 4000 मरीजों का आयुष्मान भारत निरामयम के अंतर्गत सफलता पूर्वक उपचार किया जाकर प्रदेश में जिला चिकित्सालय देवास द्वितीय स्थान पर है। जिले में 25000 गोल्डन कार्ड बनाये गये है। शिविर में कुल 499 मरीजों में से न्यूरो के 33, जनरल मेडिसिन के 17, ईएनटी के 10, हड्डी रोग के 9, स्त्रीरोग के 16, जनरल सर्जरी के 6, कैंसर से संबंधित 4 व नेत्ररोग के 27 मरीजों कुल 122 को चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों के लिये रैफर किया जाकर उनका निःशुल्क उपचार प्रबंधन किया जायेगा एवं अन्य मरीजों 377 का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया अधिकारी एस.एस.सिसोदिया व आभार सिविल सर्जन डॉ. अतुल विडवई ने किया।