-मतदाताओं को निर्वाचन में मतदान करने की दिलाई शपथ
-नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरण किया गया
देवास, 25 जनवरी 2020/ भारतीय लोकतंत्र में 25 जनवरी का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज ही के दिन सन 1950 में भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। मतदाताओं को प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उक्त विचार सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले ने शनिवार को मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में व्यक्त किए। इस अवसर पर एसडीएम अरविन्द चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शिवानी तरेटिया, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र धुर्वे, डॉ. समीरा नईम, डॉ अजय काले मंचासीन थे।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपस्थित सभी लोगों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई तथा मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में कुमारी तराशी श्रीवास्तव, अमान खान तथा अन्य नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया गया।
इसके अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूल व कॉलेज स्तर पर आयोजित स्लोगन, निबंध, वाद-विवाद तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया उनमें विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम दिव्यांशु देवकर, द्वितीय स्नेहा फुलवारे, तृतीय प्रशांत कारपेंटर, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम मेघा चौहान, द्वितीय अनीता कारपेंटर, तृतीय हिमांशी सोलंकी, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम मुस्कान प्रजापति, द्वितीय खुशी मीणा, तृतीय प्रकाश दुबे, वाद विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम प्रखर दुबे, द्वितीय मिशिका विश्नोई, तृतीय इंशिका सोलीवाल, वाद विवाद प्रतियोगिता विपक्ष में प्रथम लव पाठक, द्वितीय धीरज साहा, तृतीय मोहित मीणा तथा महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में चित्रकला में प्रथम नेहा गोयल, द्वितीय सोना जगताप, तृतीय उर्मिला प्रजापति, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम कोमल सोनी, द्वितीय शुमायला अली, तृतीय तेजस्विनी सोनी, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सपना जिगर, द्वितीय कविता पाटीदार, तृतीय सीमा शर्मा, वाद विवाद प्रतियोगिता पक्ष में बलराम यादव, द्वितीय कविता करंदीकर, तृतीय राधिका दीक्षित तथा वाद विवाद प्रतियोगिता विपक्ष में प्रथम शादाब खान, द्वितीय नमन पटवा व तृतीय अमितेश पांडे शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एसपीएस राणा ने किया तथा आभार उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शिवानी तरेटिया ने व्यक्त किया।
मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उत्कृष्ट विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली को कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। रैली उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर निगम चौराहा, शेख क्लब, नॉवेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए मल्हार स्मृति मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।