सिटी कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा वाहिबा शेख सम्मानित

देवास । महिला एवं बाल विकास परियोजना देवास द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत बालिका दिवस पर सिटी कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल की कक्षा 3री की छात्रा अंतरराष्ट्रीय जम्प रोप खिलाड़ी वाहिबा शेख को जम्प रोप में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने पर सम्मानित किया गया । उक्त जानकारी देते हुए सिटी कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के संचालक अजीज कुरैशी ने बताया कि वाहिबा शेख का सम्मान महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल, परियोजना अधिकारी प्रियंका जायसवाल, एम.एल.अहिरवार एवं एसडीएम अरविंद चौहान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा भी वाहिबा शेख को सम्मानित किया गया।
वाहिबा शेख को सम्मानित किए जाने पर सिटी कॉन्वेंट स्कूल स्टाफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply