सेन थाॅम एकेडमी का परेड ग्राउंड में प्रथम स्थान

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में 71वाॅं गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति भाव से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय में कई देशभक्तिपूर्ण एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाॅं दी गई। राष्ट्रीय चिह्नों पर आधारित जानकारी, सामूहिक गीत, रंगारंग नृत्य, भाषण एवं भारत के संविधान की जानकारी पर आधारित कविता जैसी प्रस्तुतियों ने हमें अपने भारत की आन-बान -शान बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कक्षा नवीं की छात्रा श्रेया गुप्ता रही। उन्हें यह सम्मान विगत वर्ष सत्र 2018-19 में सर्वाधिक प्राप्तांक प्राप्त करने के उपलक्ष्य में दिया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजा रोहण के पष्चात राष्ट्रीयगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। छात्रा श्रेया गुप्ता ने अपने उद्बोधन में अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को देते हुए विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवीं के छात्र अष्विन चक्रवर्ती, छात्रा षिवानी खिचीं तथा आभार जितीका चैधरी द्वारा माना गया।

राष्ट्रीय उत्सव के इस अवसर पर परेड ग्राउंड-देवास में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें सेन थाॅम एकेडमी ने भी फीट इंडिया पर आधारित एक सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में कुल 110 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता दी। इस सामूहिक नृत्य प्रस्तुति के द्वारा सेन थाॅम एकेडमी ने स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत, सशक्त भारत की अपील की। विद्यार्थियों की इस सराहनीय प्रस्तुति ने दर्शकगणों का न केवल मन मोहा अपितु प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी इस अपील को सार्थक बनाते हुए संस्था का नाम भी गौरवान्वित किया। केबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन सज्जनसिंह वर्मा , श्रीकांत पांडे जिलाधीश देवास एवं अन्य अतिथियों द्वारा सेन थाॅम एकेडमी के विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण-पत्र से नवाजा गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply