देवास/ संस्था ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हुकुम सिंह सोलंकी (प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति एवं जनजाति) कार्यक्रम अध्यक्ष हाजी फखरू मंसूरी साहब (समाजसेवी) एवं विशेष अतिथि सैयद वकील अली (सदस्य बीएसएमए) थे। अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं द्वारा संस्था अध्यक्ष सैयद अब्दुल बारी, सचिव शब्बीर एहमद, उपाध्यक्ष शाहिद शेख, संयुक्त सचिव सादिक शेख कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद शरीफ खान, सईदुल हसन सैयद, अब्दुल राजिक शेख एवं प्राचार्य सुश्री इरफाना कुरेशी ने किया।
इस मौके पर पधारे अतिथियों ने छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया एवं बधाई दी।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक जनों में अब्दुल हफीज, हाजी इब्राहिम, मुबारिक भाई, रब्बानी भाई, सलीम शेख, इकबाल गाजी, पालकगण संस्था के सदस्यों में मोहम्मद जमील खान, एमएच अंसारी साहब एवं शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मैडम नीलोफर शेख ने किया एवं आभार संस्था उपाध्यक्ष शाहीद शेख ने माना।