देवास। शहर में एस एस सी एन केवल नेटवर्क का शुभारंभ हुआ। शहर के केबल आपरेटर सांई केबल नेटवर्क का शुभारंभ महाराज विक्रमसिंह पंवार, सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। संचालक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि शहर में एसएससीएन डिजिटल सेवाओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को सभी चैनलों के साथ लोकल न्यूज, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक गतिविधियों को भी शामिल किया गया है।
संचालक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि चैनल पर प्रतिदिन खेड़ापति सरकार एवं चामुण्डा माता की आरती का समय-समय पर प्रसारण किया जाएगा तथा केबल नेटवर्क के साथ ब्राडबैंड सुविधा भी मिलेगी। महाराज विक्रमसिंह पवार, रेलवे के अनिलप्रिय, सांसद महेन्द्र सोलंकी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, राजीव खंडेलवाल, म.प्र. केबल एसोसिएशन के अध्यक्ष बालकिशन तिवारी, सुनील रघुवंशी, हरीश खानचंदानी, कमल निगम, सुनील कदम, अजय तोमर, इसाक मामू, हेमंत जादोन, विजय कुंदार, प्रहलाद कौशल एवं इंदौर उज्जैन से आए केबल आरपेटरों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।