पूर्व छात्रों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा
देवास। देवास के प्रथम प्रायवेट स्कूल शिशु विहार का 68 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार उपस्थित थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। वार्षिकोत्सव में पूर्र्व छात्रों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया जिसमें एडव्होकेट रघुवीर यार्दी, डॉ. भूपेन्द्र लोंदवाल, ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष दीपेश कानूनगो, पूर्व पार्षद राजीव खंडेलवाल, मनीष शर्मा ईटी सहित कई पूर्व छात्र शामिल हुए। स्कूल की तरफ से इनका स्वागत किया गया तथा इनके सम्मान में स्नेह भोज का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर तथा महापौर सुभाष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।