सीएम हेल्प लाईन, पीजीआर, जनसुनवाई मे निगम संबंधी की गई शिकायतो का निराकरण विशेष शिविर मे

देवास/ शहर के रहवासियो द्वारा नगर निगम संबंधी सीएम हेल्प लाईन, पीजीआर, जनसुनवाई मे की गई शिकायतो का निराकरण आज दिनांक 15 फरवरी (शनिवार) को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक किया जावेगा।

नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने इस संबंध मे बताया कि शहरवासियो द्वारा निगम संबंधी की गई की शिकायतो का निराकरण विशेष शिविर के माध्यम से निगम कार्यालय के संबंधीत विभागो के अधिकारियो, कर्मचारियो द्वारा किया जावेगा। इस हेतु शिकायतकर्ता अपनी शिकायत, संबंधीत विभाग मे आकर शिकायत का संतुष्टी पूर्ण निराकरण करवा सकते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply