राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2019 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र. 3 के 19 छात्रों का चयन

देवास। 3 नवम्बर 2019 को आयोजित की गई राष्ट्रीय मीन्स कम मेरीट परीक्षा (एनएमएमएस)2019 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र.3 में अध्ययनरत शहरी गरीब, प्लेटफार्र्म चाइल्ड, स्ट्रीट चाइल्ड, पन्नी बीनने वाले, एकल अभिभावक, माता पिता विहीन अध्ययन एवं छात्रावास में निवासरत बच्चों को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा 39 छात्रों को तैयारी करवाई गई जिसमें से 19 छात्रों का चयन एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना के लिये हुआ। देवास जिले में 114 चयनित बच्चों में से 19 छात्र अकेले इसी विद्यालय के हैं तथाप्रदेश में किसी एक विद्यालय से इतनी संख्या में विद्यार्थियों का चयन नहीं हुआ है।
चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय में 20 फरवरी को जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र देवास राजीव सूर्यवंशी एवं संकुल प्राचार्य राधाबाई देवास राजश्री काले, संदीप भटनागर सेवानिवृत्त प्रबंधक म.प्र. ग्रामीण बैंक इंदार एवं ए.पी.सी. जगदीश पंवार, जनशिक्षक ईश्वरलाल मण्डलोई ने पुरस्कृत किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक सुरेश ठाकुर ने किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में चयनित छात्रों को बधाई दी एवं जिन छात्रों का चयन नहीं हुआ उन्हें दुगने उत्साह से मॉडल स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय चयन परीक्षा एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। कार्यक्रम का संचालन सुनील चौधरी ने किया एवं आभार विजय वर्मा ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply