देवास/ फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल देवास द्वारा कक्षा नवीं और ग्यारहवीं की परीक्षा ऑनलाइन संचालित होने की जानकारी देते हुए विद्यालय की आकादमिक डायरेक्टर डॉ. एस. परिमला ने बताया कि फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल देवास का एकमात्र ऐसा स्कूल है जो कि इस तरह से वार्षिक परीक्षा का संचालन कर रहा है। सभी विद्यार्थी इन परीक्षाओं में अपने घरों में रहकर सम्मिलित हो पाएंगे। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न सभी विद्यार्थियों के लिए अलग होंगे, इन प्रश्नों में दिए गए विकल्प भी अलग अलग होंगे। इस ऑनलाइन परीक्षा का संचालन निर्धारित समय पर एक साथ सभी विद्यार्थियों के लिए किया जाएगा व तय समय सीमा के अंदर एक साथ समाप्त की जाएगी।
परीक्षा के संचालन हेतु पालकों की भी भागीदारी रहेगी परीक्षा के दौरान सभी पालक अपने बच्चों का ध्यान रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग उनके द्वारा नहीं किया जाए। सरकार द्वारा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी विद्यालय एवं उसमें होने वाली परीक्षाओं को न लेने का निर्णय लिया गया हैं। ऐसे समय में विद्यार्थियों का नुकसान ना हो इसलिए फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा कक्षा नवीं एवं कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षाएं ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया गया। इस तरह की परीक्षा देवास में किसी और स्कूल द्वारा नहीं ली जा रही हैं। विद्यालय के लिए ऐसा कर पाना इसलिए संभव है क्योंकि यहां के सभी विद्यार्थी शिक्षा जगत में उपयोग में आने आने वाली तकनीकों जैसे कि गूगल क्लास रूम से भली-भांति परिचित है। इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को असाइनमेंट व अन्य जानकारी देने हेतु किया जाता रहा है। इस प्रयास को सभी पालकों द्वारा सराहा गया।