देवास/ शहर मे जारी लॉक डाउन (कर्फ्यू) के दौरान गरीब व झुग्गी बस्तियो मे रहने वाले लोगो को सामाजिक संस्थाओ से प्राप्त भोजन के पेकेट तथा खाद्य सामग्री मे आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, दूध आदि सामग्री का वितरण निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन दोनो समय किया जा रहा है। जिसके अर्न्तगत सामाजिक संस्था आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिती से 680, चन्द्रशेखरसिह ठाकुर से 25, गायत्री शक्तिपीठ से 90, आयसर कमर्शियल लि.मि. से 300, शिवशक्ति सेवा मंडल से 50, हेल्पींग हेण्डस से 15, भीम आर्मी भारत एकता मिशन से 50, राबिन हुड आर्मी से 40, श्री सासोडे से 50, भोजन के पेकेट तथा पूर्व पार्षद संजय दायमा से 30 किलो चावल, 30 किलो दाल, 30 किलो तेल, 30 किलो नमक, डॉ. अम्बेडरराव युवा संस्था से 30 किलो चावल, दाल 7 किलो 500 ग्राम, अफजल राणा से 6 क्विंटल आटा, दाल 90 किलो, नरेन्द्र शिवहरे से 30 लीटर दूध प्राप्त कर निगम की टीम द्वारा गौड मोहल्ला, मोती बंगला झुग्गी बस्ती, शिवाजी नगर झुग्गी बस्ती, कालुखेडी, प्रताप नगर, कंचनपुरा, जयसिह नगर झुग्गी बस्ती, दिग्गीराजा नगर, रसुलपुर, मक्सी बायपास, दुर्गा नगर, गणेशपुरी, मिश्रीलाल नगर झुग्गी बस्ती व रैन बसेरो मे वितरण किया गया। इसी कडी मे शहर के लोगो को कोरोना वायरस से बचाव हेतु निगम द्वारा शहर मे सेनेटाईजेशन का कार्य भी प्रतिदिन किया जा रहा है। जिसमे वार्ड 18, 31, 39, 26, 41 मे किया गया। नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओ से भी अपील की है कि वे पारमार्थ के इस पुनित कार्य मे अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करें। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे अपने-अपने घरो मे रहकर लॉक डाउन (कर्फ्यू) का पालन करें।
Related Posts '
12 SEP
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी का राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी का राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग...
12 SEP
ऐतिहासिक शिकांगों भाषण पर किया स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर माल्यार्पण
ऐतिहासिक शिकांगों भाषण पर किया स्वामी विवेकानंद...
09 SEP
एमपी में आयुष स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित
एमपी में आयुष स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु...
09 SEP
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं पद्मजा स्कूल द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं पद्मजा स्कूल द्वारा...
09 SEP
शातिर मोटर साईकिल चोर एवं वाहन की खरीद फरोख्त करने वाले धराए
शातिर मोटर साईकिल चोर एवं वाहन की खरीद फरोख्त करने...