देवास/भोपाल रोङ स्थित सेन थॉम एकेडमी में LOCKDOWN के इस मुश्किल दौर में ई.लर्निंग के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। वर्तमान दौर में विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण जैसी आपदा को ध्यानांतर्गत रखते हुए विद्यार्थियों को यह सुविधा दी जा रही है जिससे वे इस मुश्किल समय में भी शिक्षा से वंचित न रहे एवं अपना अभ्यास निरंतर जारी रख सके। ई. लर्निंग शिक्षा सुविधा कक्षा एल.के.जी. से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है। इस सुविधा के अंतर्गत विद्यार्थियों को Video द्वारा विषय व्याख्यान online assignment, मनोविज्ञान परामर्श एवं E-Books and worksheets आदि द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है। ई . लर्निंग की यह सुविधा Campuscare ERP एवं मोबाइल/फोन आदि के माध्यम से दी जा रही है।
सेन थॉम एकेडमी प्रबंधन ने अपने शिक्षकों के इस सराहनीय कार्य ए योगदान एवं शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु बधाइयाँ दी।