बिजली कंपनी की संविदा कर्मचारी को प्रेमी ने मारा चाकू, रैफर

बिजली कंपनी की संविदा कर्मचारी को प्रेमी ने मारा चाकू, रैफर
देवास। बिजली कंपनी के सीनियर जोन कार्यालय (देवास हॉस्पिटल के सामने) में काम करने वाली महिला संविदा कर्मचारी पर उसके ही प्रेमी ने चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारी जब कार्यालय में काम कर रही थी तभी वहां बालाघाट निवासी राहुल सोनटक्के नाम का युवक पहुंचा जो उसका प्रेमी था, उसने पहले तो चाकू से हमला किया और जब प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई तो खुद जहर खा लिया। प्रेमिका को गंभीर हालत में इंदौर रैफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इनकी काफी समय पहले से भोपाल से जान-पहचान थी, दोनों के बीच किसी बात पर मनमुटाव हुआ और बातचीत बंद हुई, जिसके बाद प्रेमी भडक़ गया और उसने हमला कर दिया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply