देवास शहर के कुछ क्षेत्रों में कल प्रात: 08 बजे से 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा

देवास 09 सितम्‍बर 2020/ कार्यपालन यंत्री म.प्र.वि.वि.कं.लिमि. (शहर) संभाग देवास ने विद्युत उपभोक्ताओ को सूचित किया हैं कि 33/11 के.व्ही. मेढकी उपकेन्‍द्र एवं लाईन पर आवश्‍यक रख-रखा करने के कारण 10 सितम्‍बर को प्रात: 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक मेंडकीचक, बीराखेडी, इन्‍द्रानगर, त्रिलोक नगर, राजाराम नगर, सीताराम नगर, नेहरू नगर, उपाध्‍याय नगर, चाणक्‍यपुरी, नगर निगम मल्‍टी, मेढ़की सिंचाई क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। परिस्थिति अनुसार समय में आंशिक परिवर्तन अथवा कमी/वृद्धि संभव है।

Post Author: Vijendra Upadhyay