देवास, 25 अगस्त 2021/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी नेशनल लोक अदालत रमेश कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्रीमती निहारिका सिंह द्वारा मध्यस्थता भवन देवास में जिला मुख्यालय के पैनल अधिवक्तागण एवं समस्त अधिवक्ताओं के साथ दिनांक 11 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रभारी नेशनल लोक अदालत रमेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा राजीनामा योग्य क्लेम प्रकरण, 138 एन आई एक्ट, आपराधिक, सिविल, विद्युत, जलकर, संपत्तिकर, पारिवारिक मामलो, के साथ-साथ अन्य प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराए जाने हेतु अधिवक्तागण को प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी की गई नेशनल लोक अदालत संबंधी गाइडलाइन का पालन करते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग करने का आव्हान किया गया।
बैठक में सीजेएम देवास शिवकुमार कौशल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शक्ति रावत, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ मनोज हेतावल, अन्य पदाधिकारीगण अधिवक्ता संघ, पैनल अधिवक्तागण सहित देवास मुख्यालय के अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।