देवास जिले में टीकाकरण महाअभियान-2 में 01 लाख 35 हजार से अधिक व्यहक्तियों को वैक्सीन लगाई

जिले में अब तक 9 लाख 93 हजार 240 वैक्‍सीन के डोज लगाये

सभी जिलेवासियों के सहयोग से ही वैक्‍सीनेशन महा-अभियान में इतना अधिक वैक्सीनेशन हो पाया – कलेक्‍टर शुक्‍ला

कलेक्‍टर शुक्‍ला ने वैक्सीनेशन कार्य मे लगी टीम और सभी जिलेवासियों को दी बधाई

 देवास 27 अगस्‍त 2021/  जिले में कलेक्टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन में वैक्‍सीनेशन महा-अभियान चलाया गया। देवास जिले में कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान में लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही वैक्‍सीनेशन केन्‍द्रों पर लम्‍बी लाईन देखने को मिली।  वैक्सीन लगवाने वाले लोगों ने ‘’आई एम वैक्सीनेटेड’’ की स्टांप लगवा कर सेल्फी ली और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

     कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने वैक्सीनेशन कार्य मे लगी टीम और सभी जिलेवासियों को बधाई दी। सभी जिलेवासियों के सहयोग से ही वैक्‍सीनेशन महा-अभियान देवास जिले में इतना अधिक वैक्सीनेशन हो पाया है।

     जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 25 और 26 अगस्त को चलाये गए दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान-2 में 01 लाख 35 हजार 304 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई। महाअभियान-2 के पहले दिन 25 अगस्त को 98 हजार 298 से अधिक और दूसरे दिन 26 अगस्त को 37 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन डोज़ लगाई गई है।

     जिले में अब तक 9 लाख 93 हजार 240 वैक्‍सीन की डोज लगाई गई है। जिसमें देवास अर्बन में  2 लाख 99 हजार 194, सोनकच्‍छ में 94 हजार 533, बागली में 1 लाख 63 हजार 84, बरोठा में 98 हजार 913 , टोंकखुर्द में 1 लाख 8 हजार 833, खातेगांव में 1 लाख 7 हजार 579 तथा कन्‍नौद में  1 लाख 21 हजार 104 डोज लगाये गये है।

     कलेक्‍टर शुक्‍ला के आव्हान पर वैक्‍सीनेशन महा-अभियान  में कोरोना वॉलिंटियर्स, समाजसेवियो, सभी धर्मों सहित अन्य प्रेरकों ने सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूकता का माहौल बना कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया, जिसके परिणामस्वरूप केंद्रों पर उत्साह के साथ लोग पहुँचे।

Post Author: Vijendra Upadhyay