देवास। शनिवार की दोपहर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने एबी रोड स्थित होटल सांई कृपा पर छापा मारकर एक युवक-युवती को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा और थाने ले आए, जहां पर पूछताछ के बाद लड़की को घर रवाना कर दिया। इस कार्यवाही के दौरान होटल के सामने व कोतवाली के बाहर भारी भीड़ लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सांई कृपा होटल पहुंचे और वहीं से पुलिस को सूचना दी गई कि होटल में एक मुस्लिम लड़के के साथ एक लड़की गई है। सूचना मिलते ही सीएसपी विवेक सिंह चौहान, डीएसपी किरण शर्मा, कोतवाली टीआई उमराव सिंह मय बल के होटल पहुंचे, जहां से संदिग्ध अवस्था में युवक-युवती को पकड़ा। पकड़े गए युवक का नाम परवेज खान बताया गया और लड़की बजरंग नगर देवास की बताई गई है। इसके बाद पुलिस ने लड़के व लड़की के परिजनों को सूचना देकर थाने बुलवाया। दोनों के परिजन थाने पहुंचे और लंबी पूछताछ के बाद लड़की को परिजनों के साथ घर रवाना कर दिया।
कोतवाली टीआई उमराव सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि होटल में कुछ अन्य दोस्त भी आ रहे थे, जो अपने किसी दोस्त की जन्मदिन पार्टी बनाने के लिए योजना बनाने वाले थे। इन लोगों ने होटल में दो रूम बुक कराए थे। युवक-युवती द्वारा बताई गई यह कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है, क्योंकि जन्मदिन पार्टी बनाने की योजना बनाने के लिए दो रूम की आवश्यकता क्या थी