प्रगति एथलेटिक क्लब पर 31 वे ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन

देवास। प्रगति एथलेटिक क्लब एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 31 वा ग्रीष्मकालीन शिविर शुरू किया गया इसमें विशेष रूप से सॉफ्टबॉल, हैंडबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स खेलों को सम्मिलित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सज्जन सिंह वर्मा पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज राजानी शहर कांग्रेस अध्यक्ष, विशेष अतिथि अमरजीत सिंह खनूजा, सुषमा अरोरा एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल बागलीकर ने की।

अतिथियों का स्वागत क्लब के संचालक अनिल श्रीवास्तव, सचिव राजीव श्रीवास्तव, योगेश द्विवेदी, राहुल पवार, शिव नारायण टांडी, मुकेश श्रीवास्तव, रूपचंद पाटीदार, अनुपम टोपो भरत वर्मा, भोजराज मालवीय, रागिनी चौहान, महेंद्र भाटी, सुनील सोलंकी, प्रमोद सुमन, हेमेंद्र निगम खिलाडिय़ों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रागनी चौहान आदि ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि सज्जन वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी संस्था के लिए  31 साल का सफर सफलतापूर्वक पूर्ण करना अपने आप में एक उपलब्धि है। प्रगति क्लब एवं देवास जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवास शहर को दिए हैं। देवास जैसे शहर में पहली बार प्रदेश स्तर के अवार्ड भी प्रगति क्लब द्वारा ही प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की और हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज राजानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह ग्राउंड प्रगति क्लब की ही देन है। वर्ष 2001 में जब यहां पर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप आयोजित की गई थी तब यह ग्राउंड आईटीआई के पास हुआ करता था पर क्लब के खिलाडिय़ों ने अपने अथक परिश्रम से इस ग्राउंड को खेलने हेतु तैयार किया गया। मैंने जब यह प्रण लिया था कि जब भी मुझे मौका मिलेगा मंै देवास को स्टेडियम की सौगात दिलाऊंगा और मेरा यह सपना बड़े भाई सज्जन सिंह वर्मा ने पूरा किया जब मंत्री थे तब उन्होंने प्रदेश सरकार से विशेष रूप से देवास को स्टेडियम की सौगात देने के लिए आग्रह किया और उनका यह प्रयास देवास के लिए एक सौगात बन गया। विशेष अतिथि अमरजीत सिंह खनूजा ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत से ही आगे बढऩे के मार्ग खुलते हैं अत: नियमित अभ्यास करना आवश्यक है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल बागली कर ने खिलाडिय़ों को अपने गुरुओं का सम्मान करने एवं उनके दिखाए मार्ग पर चलने को कहा । उन्होंने कहा कि खेल से जीवन के हर कठिन दौर से लडऩे की क्षमता आप मैं उत्पन्न होगी। कार्यक्रम का संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया एवं आभार राजीव श्रीवास्तव ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay