(मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा)
देवास जिले के 200 यात्रियों को काशी-अयोध्या तीर्थ दर्शन का मिला मौका
देवास, 28 अप्रैल 2022/ कोरोना काल के बाद प्रदेश सरकार की महत्ती मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पुन: प्रारंभ कर दी गई है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में देवास से काशी-अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन से पहला जत्था रवाना हुआ। काशी-अयोध्या जा रहे यात्रिओं का सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी और विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार ने रेलवे स्टेशन पर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, रवि जैन, राजेश यादव, शंभू अग्रवाल, जुगनू गोस्वामी, गणेश पटेल, दुर्गेश अग्रवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम प्रदीप सोनी, तसीलदार राजकुमार हलधर, नायब तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयकारों के साथ आज गुरूवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत स्पेशल यात्रा ट्रेन जब देवास से काशी-अयोध्या के लिए रवाना हो रही थी तब यहां के रेल्वे स्टेशन पर माहौल भक्तिमय दिखाई दे रहा था। यात्रा पर गये सभी बुजुर्गों की काशी-अयोध्या के दर्शन करने की उनकी वर्षों की मनोकामना पूरी करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की है।
इस मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा ट्रेन में जिले के 200 ऐसे कई बुजुर्ग भी शामिल हुए जो वर्षों से काशी-अयोध्या की यात्रा का सपना संजोये थे लेकिन जीवन के उतार चढ़ाव व व्यस्तता के कारण यह पूरा नहीं हो पा रहा था।
तीर्थ यात्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल से हमें काशी-अयोध्या के दर्शन का अवसर मिल रहा है। हमारे वर्षों पुराने सपने अब पूरे हो रहे हैं और हम काशी-अयोध्या का दर्शन करने जा रहे हैं। हमारे जीवन में पुण्य कमाने का मध्य प्रदेश सरकार ने मौका दिया है।