मेंढकी रोड के नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण सांसद तथा विधायक के मुख्य आतिथ्य 30 अप्रैल को होगा

  • कांग्रेस ने भी दी थी चेतावनी, शुभारंभ एक सप्ताह के अंदर नहीं हुआ तो हम कर देंगे शुभारंभ

देवास। कई वर्षो से मेंढकी ओवर ब्रिज का शुभारंभ अधर में था, जिसको लेकर कांग्रेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चेतावनी दी थी कि अगर एक सप्ताह में ओवर ब्रिज का लोकार्पण नहीं हुआ तो वे लोग इसका शुभारंभ कर देंगे। इस प्रेस विज्ञप्ति के बाद भाजपा के द्वारा आनन-फानन में ब्रिज को शुरू करने की योजना बनाई गई। वैसे शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री मेघवाल देवास में ही थे, यदि भाजपा ने उक्त योजना पहले से बनाई होती तो उनसे लोकार्पण करवाया जा सकता था। जानकारों के अनुसार कल 30 अप्रैल को अमावस्या का दिन है और आज के दिन शुभारंभ जैसे कार्य नहीं किए जाते है। इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर चलती रही थी।

उल्लेखनीय है कि ब्रिज के शुरू ना होने से चाणक्यपुरी रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बन रही थी। बताया गया है कि 28 अप्रैल की शाम को तो इतना बड़ा जाम लगा कि ट्रेन को भी रोकना पड़ा। फिलहाल रेलवे ओवरब्रिज पर लाइट की व्यवस्था नहीं है लेकिन मजबूरी में उसे शुरू किया जा रहा है। ब्रिज के शुरू होने से चाणक्यपुरी, मुखर्जी नगर, राजाराम नगर, अलकापुरी, मेंडकी और उसके आगे के जुड़े अनेक गांवो के लोगों को आवागमन में सुगमता मिलेगी।

लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण परिक्षेत्र उज्‍जैन संभाग के कार्यपालन यंत्री एस.के. अग्रवाल ने बताया कि मेंढकी रोड के नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण 30 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य तथा जिला भाजपा अध्‍यक्ष राजीव खण्‍डेलवाल की उपस्थित में होगा। इस मौके पर कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, नगर निगम आयुक्‍त विशाल सिंह चौहान, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।


लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण परिक्षेत्र उज्‍जैन संभाग के कार्यपालन यंत्री एस.के. अग्रवाल ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज पर आवागमन शुरू होने से आसपास के गांव और कॉलोनियों के लगभग एक लाख से अधिक नागरिक लाभान्वित होंगे। रेलवे ओवर ब्रिज शुरू होने से प्रस्‍तावित मिनी सुपर कोरीडोर भी देवास शहर से जुड जायेगा।
लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण परिक्षेत्र उज्‍जैन संभाग के कार्यपालन यंत्री एस.के. अग्रवाल ने बताया कि यह रेलवे ओवर ब्रिज 20 करोड़ 44 लाख 60 हजार रूपये की प्रशासकीय स्‍वीकृति से निर्मित हुआ है। ब्रिज की कुल लम्‍बाई 735.86 मीटर है। ब्रिज की चौडाई 12 मीटर केरिजवे 7.50 मीटर है।

Post Author: Vijendra Upadhyay