यूपी के भदोही का रहने वाला रिंकू सिंह, वीर महान बना.
द ग्रेट खली का नाम तो आपने सुना ही होगा। वो जिस गेम के मास्टर थे अब उसी में एक नया खिलाड़ी आया है। नाम है वीर महान। भारतीय संस्कृति से इतना जुड़ा है कि पहले नमस्ते करता है फिर पहलवानी। वो WWE के रिंग में तिलक लगाकर, रुद्राक्ष की माला और भगवा शॉल पहनकर उतरता है। बांह पर राम का टैटू है और सीने पर मां लिखा है। टैलेंट इतना कि 2014 में ही हॉलीवुड ने वीर महान पर फिल्म तक बना डाली है।
रिंकू सिंह, वीर महान कैसे बना ये कहानी एकदम फिल्मी है। जानने के लिए आपको वीडियो देखना होगा।