फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

देवास/ फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा ७५ वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में ध्वजा रोहण कर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित लेफ्टिनेंट प्रिंस सिंह राजपूत उपस्थित थे उनकी ऊर्जा और उनके वक्तव्य को देखकर विद्यार्थियों मे देश के प्रति अपना योगदान देने की भावना जागृत हुई।
लेफ्टिनेंट प्रिंस ने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह उन्होंने अथक प्रयासों के बाद यह कामयाबी हासिल की, तथा चयन होने के पश्चात अपने कुछ माह के ट्रेनिंग में किस तरह अपने व्यक्तित्व एवं अपने विचारों में परिवर्तन पाया। उनका सपना था अपने देश के लिए कुछ करने का, इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया। अपने सामने इतने कम उम्र के लेफ्टिनेंट को देखकर विद्यार्थी अति प्रोत्साहित हुए एवं कार्यक्रम के पश्चात अतिथि से कई सवाल जवाब किए। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजा रोहण से की गई उसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा भाषण, गायन, नृत्य एवं संगीत से देशभक्ति का समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा स्तुति द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती डॉ एस परिमाला द्वारा किया गया। उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य पंकज किटूकले द्वारा दी गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay