लघु उद्योग भारती और बैंक ऑफ बड़ौदा की संयुक्त संगोष्ठी संंपन्न

देवास। लघु उद्योग भारती और बैंक ऑफ बड़ौदा की उद्यमियों के लिये संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री नारायण यादव,जैविक सेतु के संचालक आनंद सिंह ठाकुर, बैंक ऑफ बड़ौदा के एसएमई हेड जीपी सींग, रीजनल क्रेडिट हेड गिरीश जैन,लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव समीर मुंदड़ा, अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता थे। स्वागत भाषण इकाई अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने दिया। बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक श्रीमती स्वप्निल पुरोहित और पीयुष ने बैंक द्वारा लघु उद्योगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

कैलाश यादव ने देवास जिले में चल रहे विभिन्न लघु और कुटीर उद्योगों की जानकारी देते हुए कहा कि इन उद्योगों को केवल एक प्लेटफार्म देने की अवश्यकता है। इसी प्रकार आनंद ठाकुर ने जैविक खेती की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बगैर केमिकल और कीटनाशक उपयोग करके अनाज,फल और सब्जियों की अच्छी और गुणवत्तायुक्त पैदावार पा सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए भी हितकर है। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव समीर मुंदड़ा ने राष्ट्र के विकास ने लघु उद्योग की भूमिका पर जानकारी दी। महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल और सभापति रवि जैन ने लघु उद्योग भारती और किसान संघ को नगर निगम द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र जायसवाल ने किया और आभार बैंक ऑफ बड़ौदा की जवाहर चौक शाखा प्रबंधक राकेश त्रिपाठी ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay