– विद्यार्थियों ने उद्यमियों की सफल कहानी का जाना
देवास। स्वावलम्बी भारत अभियान के अंतर्गत सेंट्रल इण्डिया एकेडमी में विद्यार्थियों के लिए आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में अजय गुप्ता सहकार्यवाहक, समीर मूंदड़ा राष्ट्रीय सचिव लघु उद्योग भारती उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सेंट्रल इण्डिया एकेडमी के निर्देशक चरनजीत अरोरा, प्राचार्या रीटा सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता की पूजा अर्चना कर हुई। मुख्य वक्ता अजय गुप्ता ने स्वावलम्बी भारत के विषय पर प्रकाश डाला। वही समीर मुंदड़ा ने वर्तमान समय मे स्वावलंबी भारत की आवश्यकता क्यो पड़ रही है उसे बारीकी से विद्यार्थियों को बताया।
स्वावलम्बी भारत के अंर्तगत तन्मय माहेश्वरी और हिमांशु मेहता ने अपनी सफलता की कहानी विद्यार्थियों से साझा की। तन्मय माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने अपने खिलोनो का व्यवसाय शुरू कर चायना मार्केट से कम कीमत पर खिलोनो को बाजार में उतारा। वही हिमांशु मेहता ने बताया की वह आईटी सेक्टर से जुड़े है, करियर की शुरुवात में उन्हें बाहर के कई ऑफर आये, लेकिन वह ऑफर ने लेते हुए खुद की कम्पनी बनाई और देवास से ही बाहरी देशों के काम कर रहे है। साथ ही हमने चाइना मार्केट के मुकाबले कम कीमत और उच्च क्वॉलिटी के एलईडी लाइट, कमर्शियल लाइट निर्माण का कार्य शुरू किया। कार्य्रकम का सफल संचालन विजेंद्र उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर स्वदेश जागरण मंच से नमिश तिवारी, घनश्याम सोनी व स्कूल स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।


