कृष्ण जन्माष्टमी के रंगारंग प्रस्तुतियों से सराबोर सेन थॉम एकेडमी

सेन थॉम एकेडमी भोपाल रोड देवास में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नर्सरी के छोटे- छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे भगवान श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में बड़े ही मनमोहक लग रहे थे। भगवान श्री बालकृष्ण के रूप में छोटे व प्यारे बच्चों ने अपनी बाल लीला से सबका मनमोह लिया। एक लघु नाटिका द्वारा गोवर्धन पर्वत की महिमा एवं परिक्रमा का महत्व बताया गया। हरे रामा हरे कृष्णा गीत पर अपने छोटे- छोटे कदमों से नृत्य करते हुए श्री बाल कृष्ण ने राधा व उनकी सहेलियों के साथ मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका श्रीमती हैंसी थॉमस एवं प्राचार्य श्री ई.के.जोशी उपस्थित थे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि हम सभी को श्रीकृष्ण के बताए मार्ग पर चलकर निःस्वार्थ भाव से अपना कर्म करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन सुरवासे एवं ऐशनी नागेश द्वारा किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay