सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया

देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में जन्माष्टमी के अवसर पर कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के छात्र-छात्राओं द्वारा स्पेशल एसेंबली के अंतर्गत भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह ने बताया कि प्री-प्रायमरी छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा के बाल स्वरूप को जीवंत कर दिखाया।
इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगी पौषाकों में अत्यंत मनमोहक प्रस्तुतियॉं प्रस्तुत की। जिसे सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सराहा गया। तत्पष्चात् बाल श्रीकृष्ण द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अंकिता रघुवंशी एवं वीना तेजवानी व आभार प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह द्वारा किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay