डॉक्टर को धोखेबाज महिला ने किया ब्लैकमेल

-दो अन्य डॉक्टर और महिला पर प्रकरण दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

देवास। शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक ने शहर कोतवाली थाने पर 11 पेज का एक आवेदन देकर एक महिला व दो चिकित्सकों द्वारा ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। जिसके आधार पर जांच उपरांत पुलिस ने भिड़वाड़ा राजस्थान की एक महिला सहित देवास व टोंकखुर्द के दो चिकित्सकों के खिलाफ धारा 384, 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक पवन चिल्लोरिया ने कोतवाली थाने पर एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि पिछले दिनों भिलवाड़ा राजस्थान की रहने वाली जोया उर्फ मोनिसा डेविड ने 17 जून 2022 को फोन लगाकर मुझसे संपर्क किया था और दोस्ती की। इसके बाद महिला ने मुझ पर झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी और मुझसे ९ लाख रुपये ऐंठ लिये। इस महिला के पीछे शहर के तीन डॉक्टर व दो वकीलों के नाम भी सामने आए थे, किंतु जांच के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने राजस्थान भिलवाड़ा की रहने वाली जोया उर्फ मोनिसा डेविड, विकास नगर देवास निवासी डॉ. संतोष दभाड़े व टोंकखुर्द निवासी डॉ. महेंद्र गालोदिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में टीआई महेंद्र परमार का कहना है कि फिलहाल आवेदन के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अभी इस मामले की जांच जारी है।

Post Author: Vijendra Upadhyay