– भक्ति क़े रंग़ कान्हा क़े संग़
देवास। उज्जैन रोड स्थित द रॉयल पैलेस पर पहली बार आधुनिक धुन पर देवास में बना श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव। जहाँ हाई वोल्टेज साउंड पर नृत्य कलाकारों द्वारा कान्हा के जन्म को रात्रि 12 बजे प्रस्तुत किया गया। वही लाइव सिंगिंग में कान्हा के विभिन्न रूप भी दिखाये। माखन मटकी का आयोजन भी किया और मेल एंड फीमेल लाईव डी.जे., गुजराती ढोल, लिक्विड ड्रमर, बच्चों के लिए किड्स जोन, मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कान्हा का मथुरा की जेल में जन्म से लेकर गोकुल (वृंदावन) की लाइव यात्रा का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें आतिशबाजी, फूलों की बरसात, नृत्य कलाकारों की प्रस्तुति कीं गयी।


