विवाह क्या और कैसे पुस्तक का हुआ विमोचन

देवास। समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब व वैश्य महा सम्मेलन के सदस्यों की उपस्थिति में साहित्यकार व लेखक शंकर लाल जी गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक विवाह क्या और कैसे ? का विमोचन रविवार को शुक्रवारिया हाट स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गा शंकर जी गुप्ता ने की , मुख्य अतिथि साहित्यकार व शिक्षा विद डाक्टर शिव चौरसिया की उपस्थिति में यह विमोचन हुआ। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन नवीन नहार ने किया, विषय प्रवर्तन रोटरी क्लब सचिव आशीष गुप्ता ने किया।
वैश्य महा सम्मेलन के मंत्री अशोक सोमानी, वरिष्ठ पत्रकार आभा निगम, इनरवील अध्यक्षा नीलू सक्सेना वरिष्ठ रोटेरियन अमरजीत खनूजा यज्ञ सैनी वैश्य समाज के अध्यक्ष गौरव गुप्ता रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट सुधीर पंडित ने अपने वक्तव्य दिये व आभार प्रोफेसर रेखा गुप्ता ने व्यक्त किया। रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य पी एन तिवारी, डाक्टर सुरेश शर्मा , अजय सोलंकी, अमरेश दुबे, व वैश्य महा सम्मेलन के जिला अध्यक्ष गौरव खण्डेलवाल, नगर अध्यक्ष सचिन मंगल व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay