अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा….
देवास 14 फरवरी 2018/ प्रदेश का किसान खैरात नहीं मांगता। वह अपनी मेहनत एवं पसीने की कीमत चाहता है। प्रदेश सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। खेती को घाटे का सौदा नहीं रहने दिया जाएगा। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों को हर संभव मदद की जायेगी। विकास और जनता का कल्याण ही प्रदेश सरकार का ध्येय है। यदि दिल साफ हो और जनता की सेवा करने की भावना हो तो परमात्मा भी मदद करता है।
उक्त विचार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने टोंकखुर्द में आयोजित जिला स्तरीय अंत्योदय मेले में व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने भौंरासा को तहसील बनाने तथा टोंकखुर्द के विकास के लिए एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक श्री राजेंद्र वर्मा, विधायक चंपालाल देवड़ा, विधायक श्री आशीष शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्रसिंह राजपूत, महापौर श्री सुभाष शर्मा, संभागायुक्त उज्जैन एमबी ओझा, आईजी वी. मुधकुमार, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह, सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
किसान की उपज वेयर हाउस में रखने का किराया शासन वहन करेगी…
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को अपनी उपज तत्काल बेचने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रदेश सरकार अब किसान को उसकी उपज वेयर हाउस में रखने का किराया भी वहन करेगी। वेयर हाउस में रखी गई उपज के मूल्य की 25 प्रतिशत राशि का भुगतान किसानों पूर्व से कर दिया जायेगा।
खेती के साथ अन्य व्यवसाय करें किसान….
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान खेती के साथ अन्य व्यवसाय करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कृषक उद्यमी योजना के तहत खेती से जुडा व्यवसाय करने पर 25 लाख से 2 करोड़ रुपए तक का लोन दिया जायेगा। लोन की गारंटी सरकार देगी। इसमें 15 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी। प्रदेश में लगभग 30 हजार युवाओं को योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड की जगह रुपे कार्ड दिया जाएगा। चिन्हित सोसायटी में माइक्रो एटीएम खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी दिनों में खेतिहर मजदूरों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में 12 वीं 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की फीस शासन देगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटियां है तो कल है। इनके बिना दुनिया नहीं चल सकती। बेटियों से दुर्व्यवहार करने वाले को कड़ी सजा मिले।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर पुस्तक “बानगी” का विमोचन किया। साथ ही कार्यक्रम में कन्या पूजन भी किया गया। कार्यक्रम में जिले के पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों ने उनकी मांगे पूरी होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का पुष्प माला पहनाकर आभार व्यक्त किया
अंत्योदय मेले में 30 हजार 581 हितग्राही हुए लाभांवित…..
अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जिले के 30 हजार 581 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। मेले में ग्रामीण विकास विभाग के 14 हजार 366 हितग्राहियों को 12613.02 लाख रुपए, सामाजिक न्याय विभाग के 20 हितग्राहियों को 8.36 लाख रुपए, उद्यानिकी विभाग के 1366 हितग्राहियों को 509.38 लाख रुपए, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के 35 हितग्राहियों को 98.50 लाख रुपए, स्वास्थ्य विभाग के 1045 हितग्राहियों को 390.92 लाख रुपए, अंत्यावयसायी विभाग के 299 हितग्राहियों को 687.55 लाख रुपए, महिला सशक्तिकरण के 1165 हितग्राहियों को 1374.70 लाख रुपए, सहकारिता विभाग के 165 हितग्राहियों को 57.75 लाख रुपए, पशु चिकित्सा विभाग के 818 हितग्राहियों को 301.20 लाख रुपए, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के 7532 हितग्राहियों को 327.65 लाख रुपए, मत्स्य विभाग के 415 हितग्राहियों को 28.73 लाख रुपए, खादी ग्रामोद्योग विभाग के 224 हितग्राहियों को 603.32 लाख रुपए, श्रम विभाग के 1136 हितग्राहियों को 241.48 लाख रुपए तथा राजस्व विभाग के 1995 हितग्राहियों को हित लाभ प्रदान किए गए।
डेढ़ अरब से ज्यादा के शिलान्यास और लोकार्पण…..
अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगभग डेढ़ अरब रुपयों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत खातेगांव विकासखंड में सन्नौद से बदनावर के लिए 112.98 लाख रुपए तथा मालागांव धुंदियाखेड़ी से मवासा मवासी के लिए 193.21 लाख रुपए, मालागांव से धुंदियाखेड़ी के लिए 507.61 लाख रुपए तथा मुरझाल से तुरनाल तक के लिए 238 लाख रुपए का शिलान्यास किया गया।
लोकार्पण….
खातेगांव विकासखंड के अंतर्गत पिपल्या नानकार से मोतीनगर मार्ग लंबाई दो किमी, लागत 157.41 लाख का लोकार्पण किया। बागली विकासखंड के गुराड़ियाकला में 163.28 लाख रुपए से निर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र, पितावली में 175.35 लाख रुपए से निर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र, देवास विकासखंड के खोखरिया में 173.40 लाख रुपए की लागत से निर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र, कन्नौद विकासखंड में 127 लाख रुपए की लागत से निर्मित आदिवासी बालक आश्रम शाला मुहाई, खातेगांव विकासखंड के विक्रमपुर में 135 लाख रुपए की लागत से निर्मित आदिवासी बालक छात्रावास, सोनकच्छ विकासखंड में 148 लाख रुपए के मंडी विकास कार्य तथा खातेगांव विकासखंड के बुराढ़ा में 455.24 लाख रुपए की लागत से बने एसएच-22 ब्रिज का लोकार्पण किया गया।
लाभाविंत होने वाले हितग्राही…..
अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही समरीन शौकिन ग्राम इकलेरा जनपद पंचायत टोंकखुर्द एक लाख 20 हजार रुपए, ग्राम आगरी ग्राम पंचायत नागपचलाना की सावित्रा कमलसिंह को एक लाख 20 हजार रुपए, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत ग्राम आगरोद के दिनेश पिता हरनाथ को 7 लाख रुपए, श्यामुबाई पूंजराज ग्राम देवली को एक लाख रुपए, संरक्षित खेती के लिए धर्मपालसिंह गिरीराजसिंह निवासी खोकरिया 33.76 लाख रुपए, प्याज भंडारण के लिए ग्राम कनेरिया कांताबाई रतनलाल को 3 लाख 50 हजार रुपए, स्वेच्छानुदान राशि के तहत ग्राम टोंककला की मोनिका सतीश कुमार एवं भारत भेरूलाल 3-3 हजार रुपए, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के तहत युवा उद्यमी पिंकेश पिता श्रीकृष्ण मुकाती निवासी सोनकच्छ को 69 लाख रुपए, प्रीति उमेश कीर देवास को 30 लाख रुपए तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत टोंकखुर्द संजय कैलाशचंद्र जायसवाल को 9 लाख 69 हजार रुपए, नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत टीना पिता आत्माराम को लेपटॉप, भारती जामोदिया पिता मोहनलाल को लेपटॉप तथा नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत आशा महेश ग्राम मचवास खातेगांव को एक लाख रुपए, किसान कल्याण योजना के तहत राज्य माइको इरिगेशन के तहत मणीशंकर जी ग्राम चिड़ावद को 40 हजार रुपए, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत रामचरण भारती ग्राम बरखेड़ा को 18 हजार रुपए तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत माखन मंदरूप ग्राम सेकली को 15 हजार रुपए, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति आवास योजना के तहत राजेंद्र पिता नाथूसिंह पीपलरावां, राजाबाबु पिता केशरसिंह पीपलरावां को 60 हजार रुपए-60 हजार रुपए, पशु चिकित्सा की आचार्य विद्या सागर गौसंवर्धन योजना के तहत ग्राम बुदासा की रचनाबाई पिता कमल पाटीदार, दयाराम मानसिंह धाकड़ टोंकखुर्द को 6-6 लाख रुपए, सहकारिता विभाग के तहत केसीसी में फतनपुर के रामस्वरूप पिता भगवान को 25 हजार रुपए, सत्यपालसिंह पिता भगवन सिंह ग्राम हरनावदा को 18 हजार रुपए, एमटी ऋण योजना के तहत भेरूसिंह पिता भंवरसिंह छायन हजाम, केशरबाई पति दुर्गाप्रसाद जमोनिया टोंकखुर्द को 4 लाख 35 हजार रुपए-4 लाख 35 हजार रुपए, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अवधि पुत्री आरती लखन सिंह टोंकखुर्द, मुकद्दस नाज पुत्री आशिफा पति इमरान टोंकखुर्द को शासन की योजना अंतर्गत चेक एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए।