भ्रष्टाचार की शिकायतों सहित शिक्षा-स्वास्थ्य पर रहेगा विशेष ध्यान-कलेक्टर सिंह

भ्रष्टाचार की शिकायतों सहित शिक्षा-स्वास्थ्य पर रहेगा विशेष ध्यान-कलेक्टर सिंह
देवास। भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों को लेकर मेरा विशेष ध्यान रहेगा। भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शिता के साथ आम जनता को बिना परेशान किए काम करना प्राथमिकता रहेगी। शिक्षा एवं स्वास्थ्य ऐसे क्षेत्र हैं जहां और बेहतर काम करने की सबसे अधिक जरूरत है। कहीं न कहीं आप लोग भी इनको मिस कर जाते होंगे।
आज शाम कलेक्टोरेट में हुई प्रेसवार्ता में नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा फिलहाल अधिक मुद्दों पर बात संभव नहीं है क्योंकि दो बड़े मुद्दों पर ही ध्यान है। एक है प्याज खरीदी और दूसरा नर्मदा बेसिन में पौधारोपण। कलेक्टर सिंह ने बताया प्याज के परिवहन के लिए आज देवास में 30-40 वाहनों सहित सोनकच्छ और बागली में भी वाहन अधिग्रहित किए गए हैं। प्याज को अन्य जिलों में तेजी से भेजने के इंतजाम किए जा रहे हैं। प्याज खरीदी में यदि पूर्व में गड़बडिय़ां हुई हैं तो अब तो उसमें कुछ कर पाना संभव नहीं है लेकिन भविष्य में ऐसा न हो इस पर ध्यान दिया जाएगा। पत्रकारों ने कलेक्टर को सीवरेज योजना, नजूल, हाईवे की बदहाली, सीबीएसई स्कूलों द्वारा अपने हिसाब से किताबें लेने के लिए बाध्य करना सहित अन्य मुद्दों से अवगत कराया। प्रेसवार्ता में उपसंचालक जनसंपर्क विभाग आर.आर. पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।
जो अधिकारी व्हाट्सऐप पर नहीं उन्हें लाएंगे
पत्रकारों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि जिले के कई अधिकारी फोन नहीं उठाते, न ही व्हाट्स ऐप पर हैं जिससे उनसे संपर्क स्थापित हो सके। इस पर कलेक्टर ने कहा वो सभी अधिकारियों को व्हाट्सऐप पर लाने के प्रयास करेंगे।
टेनिस-बैडमिंटन खेलना और किताबें पढऩा है पसंद
कलेक्टर ने बताया उन्हें टेनिस और बैडमिंटन खेलने का शौक है, साथ ही किताबें काफी पसंद हैं। सुबह खाली समय वो खेल को देते हैं तो शाम व रात को किताबें पढऩे में।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply