लोगों को परिवहन सुविधाओं की मिलेगी सौगात, 100 दिनों के अंदर चलेंगी सिटी बसें
देवास। लोगों को इन्दौर एवं देवास जिले में आने-जाने के लिए इन्ट्रा एवं इंटरसिटी बसों की सुविधाओं की सौगात नगर निगम 100 दिन के अंदर प्रदान करेगा। प्रथम कलस्टर में 24 बसों का संचालन निजी ऑपरेटरों के माध्यम से करने की तैयारी है। राज्य शासन द्वारा लोगों की परिवहन की सुविधाओं को देखते हुए इन्ट्रा एवं इन्टरसिटी बसों की योजना को स्वीकृत किया गया है। आने वाले 3 माह में इसका क्रियान्वयन शुरू होगा।
महापौर सुभाष शर्मा ने बताया बस योजना पर अधिपत्य नगर निगम का रहेगा। संचालन, संधारण ऑपरेटरों द्वारा स्वयं किया जाएगा। बसों का संचालन देवास के मुख्य बस स्टैंड से होगा। योजना में आधुनिक व्यवस्थाओं के अन्तर्गत बसों को रखने आदि व्यवस्थाओं हेतु डिपो निर्माण के लिए 1 करोड़ 25 लाख शासन से प्राप्त होगें। योजना में रूट के मध्य, टर्मिनल, बस स्टॉप बनेंगे। बसों में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से ऑनलाईन पुलिस संपर्क की व्यवस्थाएं होगी। बसे आधुनिक जी.पी.एस. प्रणाली से लैस होंगी तथा चालक तथा परिचालक पर ड्रेस कोड लागू होगा। बसों पर निजी विज्ञापनों की प्रदर्शन की व्यवस्थाएं होगी। बसों के समय पर चलने तथा किराया प्रति व्यक्ति निर्धारण का अधिकार शासन द्वारा गठित कमेटी का होगा। बसों का रखरखाव-गुणवत्ता, नियंत्रण एवं अन्य कार्य निगम का तकनीकी स्टॉफ एवं सी.ई.ओ. की देखरेख में होगा। ऑपरेटर का अनुबंध 7 वर्ष का होगा। योजना में बस स्टॉप पर यात्रियों की पार्किंग व्यवस्था भी की जाएगी। प्रथम कलस्टर इन्टरसिटी में देवास से इन्दौर व्हाया अरण्डिया, झलारिया चौराहा, एम.आर.10, रेडिसन चौराहा, बंगाली चौराहा, पीपल्याहाना चौराहा होते हुए सरवटे बस स्टैंड, देवास से बागली, नेवरी फाटा, चापड़ा, कन्नौद, खातेगांव एवं बागली, देवास से बागली हेतु राजोदा, सिरोल्या, बरोठा, नेवरी, हाटपिपल्या, चापड़ा, कन्नौद, खातेगांव एवं बागली तथा इन्ट्रा सिटी में देवास शहर के लोगो के लिए न्यू देवास भोपाल बायपास से क्षिप्रा व्हाया भोपाल चौराहा, एम.जी. बस स्टैंड, नगर निगम, भोलेनाथ मंदिर, बालगढ़, नागदा तिराहा, एम.आर-3 रामचन्द्र नगर, विकास नगर चौराहा, टाटा चौराहा, रसूलपुर चौराहा, चौपाल सागर, शिप्रा देवास सीमा।