देवास-कोरोना संक्रमण से फ्रंट योद्धा के रूप में लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टॉफ पुलिस विभाग, स्वास्थ कर्मियों सहित पत्रकार साथी भी कोरोना वायरस से जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। निरंतर फील्ड में रहकर सही जानकारी के लिए मैदान सँभाले हुए है। समस्त पत्रकार साथियों के लिए प्रेस क्लब भी चिंतित रहता है। इस विषय को लेकर शनिवार 25 अप्रैल 2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास डॉ आर. के. सक्सेना के निर्देशन में भेजी गई डॉक्टरों की टीम ने मल्हार स्मृति मंदिर सभागृह में पत्रकार साथियों की स्क्रीनिंग की और स्वास्थ्य परीक्षण किया। तापमान चेक किया गया साथ ही साथियों में ऑक्सीजन सैचुरेशन तथा ऑक्सीजन की स्थिति को भी जांच कर पल्स ऑक्सीमीटर से दायरे में लाया गया। थर्मल तापमान गन से चेक किया गया। जिन जिन साथियों का चेकअप हुआ वह सभी स्वस्थ हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय,उपाध्यक्ष अतुल बागलिकर,सचिव चेतन राठौड़,सहसचिव अशोक पटेल,कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी ने उपस्थित पत्रकार साथियों की स्वास्थ विभाग की टीम के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्क्रीनिंग करवाई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त नरेन्द्र सूर्यवंशी की उपस्थिति में व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास डॉ आर. के. सक्सेना निर्देशन में पत्रकारों को सेनेटाइजर की बोतल के साथ मॉस्क और 10 गोलियां कोरोना संक्रमण रोकने में सहायक हैड्रॉक्सिक्लोरोकिन वितरित की गई। आभार प्रेस क्लब टीम ने माना। उक्त जानकारी प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ द्वारा दी गयी।