शनैश्चरी अमावस्या पर सुबह कांकड़ा आरती, शाम को सूखे मेवे से शनिदेव का आकर्षक शृंगार
देवास। शनैश्चरी अमावस्या पर आज शहर व अंचल के शनि मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं नेमावर में नर्मदा एवं देवास के पास शिप्रा में स्नान के लिए बड़ी संख्या में देवास, इंदौर जिले के श्रद्धालु पहुंचे। शहर के मीरा बावड़ी स्थित श्री शनिदेव सत्यनारायण मंदिर में सुबह 6 बजे काकड़ा आरती हुई। इसके बाद शनिदेव का रुद्राभिषेक किया गया। सुबह 9 बजे से श्री शनिदेव की तंत्रोक्त आहुतियों से हवन शुरू हुआ जिसमें दोपहर 12 बजे तक सैकड़ों लोगों ने आहुतियां दीं। इसके बाद शाम को सूखे मेवे से श्री शनिदेव का आकर्षक शृंगार किया गया। रात में सच्चिदानंद भजन मंडल द्वारा भजनों की मधुर प्रस्तुति दी जाएगी।