रुपयों के विवाद में पुत्रों ने कुल्हाड़ी मारकर की पिता की हत्या

रुपयों के विवाद में पुत्रों ने कुल्हाड़ी मारकर की पिता की हत्या
देवास। रुपयों के विवाद को लेकर कलियुगी पुत्रों ने मिलकर अपने ही पिता की हत्या कुल्हाड़ी से हमला करके कर दी। वारदात देवास जिले के खातेगांव क्षेत्र स्थित ग्राम रंथा की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक भरत व उसके भाई लोकेश का अपने पिता द्वारा रुपए मांगने की बात पर कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा और दोनों ने मिलकर पिता संतोष नाथ के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर चोट के कारण खून अधिक बहा और संतोष ने दम तोड़ दिया। खातेगांव पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply