प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना के अंतर्गत नगर में राशन वितरण
मनोज शुक्ला, भोरासा
भौरासा निप्र कोरोना संक्रमण काल में लॉक डाउन के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाले गरीब जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूर परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है स्थानीय शासकीय सार्वजनिक वितरण केंद्र के माध्यम से वितरण प्रणाली के तहत आने वाले सभी जरूरतमंद लोगों को प्रति व्यक्ति को प्रतिमाह 5 किलो चावल का फ्री में वितरण प्रारंभ किया गया है यह सहायता एनएफएसए की योजना के तहत दिए जाने वाले राशन सामग्री के चावल व गेहूं के अतिरिक्त मिल रही है।
शासकीय वितरण केंद्र पर कोरोनावायरस के बचने के जरूरत मंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालन कराते हुए वितरण किया जा रहा है वही कोरोना महामारी को देखते हुए लॉक डाउन के कारण देश में कोई भी व्यक्ति मध्यमवर्गीय मजदूर वर्ग काम पर नहीं जा पा रहा है उसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भोरासा नगर में उपलब्ध सोमनाथ महिला उपभोक्ता भंडार सेवा सहकारी संस्था मर्यादित भौरासा क्रमांक 1 क्रमांक 2 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क चावल वितरण किया गया जिसमें प्रति सदस्य 5 किलो के मान से दिया जा रहा है।