देवास जिले के 651 विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटॉप, 28 जून को जाएंगे भोपाल
देवास। बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लैपटॉप दिया जाएगा। देवास जिले में लैपटॉप के लिए पात्र विद्यार्थियों की कुल संख्या 651 है जो 28 जून को सुबह भोपाल के लिए रवाना होंगे। इन सभी विद्यार्थियों को चिमनाबाई हायर सेकंडरी स्कूल से बसों के माध्यम से सुबह 6 बजे रवाना किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी ने निजी व शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। हालांकि इस पत्र में चिमनाबाई स्कूल पहुंचने का समय सुबह 5.30 बजे का है, इस समय पर अंचल के विद्यार्थियों को पहुंचने में दिक्कतें आएंगी या फिर उनको एक दिन पहले ही देवास आना पड़ेगा।