कलेक्टर ने कई बार लगाई आवाज, नहीं मिला ट्रेजरी ऑफिसर का जवाब
-पता चला कि कई विभागों के प्रमुख गायब रहते हैं जनसुनवाई से, फिर चेक करवाई उपस्थिति
देवास। जनसुनवाई से कई विभागों के प्रमुख गायब रहते हैं। इसका पता जब नवागत कलेक्टर आशीष सिंह को आज लगा तो उन्होंने विभाग प्रमुखों की अटेंनेंस लेने के निर्देश दे दिए। इसके साथ ही माइक से ही खुद अनाउंसमेंट किया कि अगली बार से ऐसा नहीं चलेगा कि विभाग प्रमुख खुद न आते हुए अधीनस्थों को भेज दें। बिना मेरी अनुमति के कोई भी विभाग प्रमुख जनसुनवाई से अनुपस्थित न रहे। असल में आज जनसुनवाई करते हुए कलेक्टर ने किसी मामले में कोषालय अधिकारी को कई बार आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला था। कुछ देर बाद जब पता चला कि कलेक्टर नाराजगी जता रहे हैं तो कोषालय अधिकारी सहित जिला आबकारी अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी और महिला सशक्तीकरण अधिकारी भी जनसुनवाई म%