प्रेमिका को चाकू मारकर जहर पीने वाले प्रेमी ने इंदौर में तोड़ा दम
देवास। करीब दस दिन पहले बिजली कंपनी के कार्यालय में काम करते समय एक युवती पर उसके तथाकथित प्रेमी ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बाद में प्रेमी ने जहर पी लिया था। युवती को जहां गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया था वहीं प्रेमी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों बाद प्रेमी की हालत बिगडऩे पर उसे भी इंदौर रैफर कर दिया गया था। एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान प्रेमी युवक रोहित सोनटके निवासी बालाघाट की आज सुबह मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहर के कारण उसकी आंत में खराबी आ गई थी, मौत की पुष्टि कोतवाली टीआई राजीवसिंह भदौरिया ने की है। गौरतलब है कि चाकू मारने के मामले में रोहित के खिलाफ कोतवाली थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज था।