देवास जीतेगा कोरोना हारेगा …ट्विटर अभियान

देवास। आज पूरा भारत कोरोना से लड़ रहा है। कोरोना की इस लड़ाई में देवास के सभी कोरोना योद्धा, सामाजिक सेवा संस्थाएं भी दिन रात कार्य कर रही है। उन्हीं के उत्साहवर्धन हेतु देवास के लोगो ने ट्विटर अभियान चलाया है।
जिसके अंतर्गत ट्विटर पर सभी लोग #देवास_जीतेगा_कोरोना_हारेगा ट्विटर पर 17 मई को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक ट्विटर पर हैशटैग करेगे।
जिसके माध्यम से पूरे भारत को दिखाएगे की कैसे देवास ने कोरोना संकट की घड़ी में हार नही मानी ओर अपने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया है।

देवास_जीतेगा_कोरोना_हारेगा के साथ देवास शहर के प्रसिद्ध कलाकार तनुज_महाशब्दे_अय्यर की शहरवासियों से एक अपील….

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply